CG BREAKING: पुलिसवालों ने हड़काया, तो एसपी से करनी पड़ी चोरी की शिकायत

0
80
Oplus_131072

बिलासपुर– किराए के मकान में रह रहा व्यक्ति चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। उसकी शिकायत सुनने के बजाए थाने में मौजूद जवानों ने उसे धमकाकर भगा दिया। कई बार थाने के चक्कर काटने के बाद भी जुर्म दर्ज नहीं होने पर पीड़ित अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर सीधे एसपी कार्यालय पहुंच गया।

उसने चोरी की शिकायत दर्ज करने की मांग की है।  लिंगियाडीह के पाटलीपुत्र कालोनी में रहने वाले मनीष कुमार सिंह(43) ने चोरी की शिकायत की है। वे अपनी पत्नी निभा सिंह और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते हैं। पास में ही उनकी निजी जमीन है जहां पर वे गौ पालन कर अपना परिवार चलाते हैं।

मनीष ने बताया कि वे किराए के मकान में 10 साल से रह रहे हैं। करीब नौ महीने पहले ही मकान मालिक वहां पर रहने के लिए आया है। यहां पर आने के बाद से ही मकान मालिक ने बिना किसी सूचना के उनका बिजली पानी बंद कर दिया। इस बीच सूने मकान से उसने बर्तन और अन्य सामान चोरी कर लिया।

इसकी शिकायत मनीष ने थाने में की। इस पर मकान मालिक ने जान से मारने की धमकी दी। वह आए दिन मनीष और उनकी पत्नी को धमकी देता है। इसकी शिकायत लेकर वे सरकंडा थाने पहुंचे। थाने में उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाए धमकाकर भगा दिया गया।

कई दिन तक थाने का चक्कर काटने के बाद भी उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वे एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को आवेदन देकर मामले में जुर्म दर्ज करने की मांग की है।