CG BREAKING: SP ने राजनांदगांव में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की, जहां गिरी आकाशीय बिजली

0
42

राजनांदगांव– एसपी ने राजनांदगांव में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की, जहां आकाशीय बिजली गिरी है. बताया जा रहा कि आज दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी लोग खंडहर में रुके थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. यह घटना जोरातराई गांव की है.

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं. राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है.