महासमुंद। Anti corruption team arrested two babus posted in veterinary department : पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ दो बाबू को रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम ने दोनों का ररंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पशु चिकित्सा विभाग मे पदस्थ सहायक ग्रेड 2 उमाशंकर गुप्ता व सहायक ग्रेड 1 सविता त्रिपाठी प्रार्थियां सुरेखा राउत , जो शासकीय पशु प्रजनन अंजोरा दुर्ग में भृत्य के पद पर पदस्थ थी और 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हुई थी । जिनका पेंशन प्रकरण बनाने के नाम इन दोनो ने रिश्वत की मांग की थी ।
प्रार्थियां ने इन्हे एक बार 17 हजार रुपये व दूसरी बार 40 हजार रुपये रिश्वत के नाम पर दे चुकी थी । फिर भी आरोपियो के द्वारा रिश्वत के नाम पर और 40 हजार रुपये की मांग की गयी थी। प्रार्थियां परेशान होकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर मे की। उसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज डीएसपी विक्रांत राही के अगुवाई मे 15 सदस्यीय टीम ने पशु विभाग मे छापा मारा और दोनो आरोपियो को 39 हजार रुपये नगद रिश्वत लेते रंगो हाथो गिरफ्तार किया ।
गौरतलब है कि प्रार्थियां मूलतः राजनांदगांव की रहने वाली है और दुर्ग मे पदस्थ थी । जिनका वेतन महासमुंद पशु विभाग से निकलता था । जहां प्रार्थियां तंग आकर एंटी करप्शन ब्यूरो मे शिकायत की ,वही एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।