CG-Budget Session: 398 new schools from next session… read full speech of Governor
CG-Budget Session

रायपुरCG-Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गयी है। 1 से 24 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई, इस दौरान राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का अपने संबोधन में जिक्र किया। अपने 20 मिनट के संबोधन में राज्यपाल ने अलग-अलग क्षेत्र में सरकार की चल रही योजनाओं का जिक्र किया।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। चाहे विशेष पिछड़ी जनजाति को योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ वर्ग में नौकरी की बात हो या फिर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश, हिंदी और आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज की बात। अपने संबोधन में राज्यपाल ने बताया कि अगले सत्र से 398 नये स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है।

CamScanner 03-01-2023 13.22