CG Corona Update : छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में फैला कोरोना, जांच में सामने आए 300 के करीब मरीज, ये जिला बना हॉटस्पॉट

263

रायपुर। जुलाई महीने की शुरुआत में ही कोरोना के आंकड़े बढ़ते नजर आ रहे हैं। प्रदेश में जैसे-जैसे जांच बढ़ रही है उसी रफ़्तार से कोरोना संक्रमितों में भी तेजी देखने मिल रही है। आज शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति का ब्यौरा सामने आया जिसमे 296 नए मरीजों की पहचान हुई है।

बीते 24 घंटों में 12 हजार 230 सैंपलों की जांच की गई जिसमे 23 जिलों से 296 नए मरीज निकलकर सामने आए हैं। वहीँ 136 मरीज़ इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। सबसे ज्यादा 60 मामले दुर्ग जिले से आए हैं वहीँ राजधानी रायपुर में 53 मरीजों की पहचान हुई है। राहत की बात यह है कि आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1363 हो गई है।