CG CORONA UPDATE : 392 नए पॉजिटिव, 3 मरीजों की मौत, देखें जिलों का हाल

236

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर लगातार कमजोर दिखाई दे रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 392 कोरोना के नए मामले सामने आए, जिनमें रायपुर में सबसे ज्यादा 41, धमतरी में 37, राजनांदगाँव में 78, और बलरामपुर में 34 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। कोरोना से प्रदेश में 3 लोगों की जान भी चली गई।

छत्तीसगढ़ में इस महामारी से अब तक 14,021 लोगों की जान जा चुकी है। आज राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 3856 है।

देखें जिलावार आंकड़े –