CG Covid Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने लगाया शतक,  रायपुर से सर्वाधिक 26 मरीज, एक की मौत

163

रायपुर। (CG Covid Update 23 june) छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। गुरुवार 23 जून को प्रदेश में कुल 114 नए कोविड मरीजों की पुष्टि की हुई है। प्रदेश में राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 26 मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज कोरोना से 1 की मौत हुई है । प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 632 हो गई है। कोरोना संक्रमित 66 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है।
आज प्रदेश में 9864 टेस्ट हुए हैं।