CG Crime : महिलाओं के नाम बाइक घोटाला, ऑटो एजेंसी के शोरूम संचालक और फाइनेंसर ने मिलकर किया खेला खेल, 4 गिरफ्तार

0
288

सारंगढ़-बिलाईगढ़। CG Crime : गांव की सीधी-साधी महिलाओं के नाम से बाइक का लोन पास करा कर उसे कम दामों में बाजार में बेचने वाले ऑटो एजेंसी संचालक और फायनेंसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला सरिया थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने 35 महिलाओं के नाम से बाइक का लोन पहले पास करवाया फिर बाइक को बरमकेला सरिया क्षेत्र के ग्राहकों को कम दामों में बेच दिया। जब महिलाओं के पास गाड़ी की किस्त पटाने का नोटिस आया, तो महिलाओं के होश उड़ गए।

अपने ठगे जाने का अहसास होने के बाद महिलाओं ने जब लोन दिलाने वाले आरोपी से फोन पर बात की, तो उसने झूठा भरोसा दिलाया कि जल्द ही आपकी बाइक मिल जाएगी। जब उन्हें बाइक नहीं मिली, तो दर्जनों महिलाओं ने आकर थाना में शिकायत की।

बताया जा रहा है कि इस ठगी को फाइनेंसर और शोरूम संचालक की मिलीभगत से अंजाम दिया गया और गाड़ी को दूसरों को कम दामों में बेच दिया गया। इस मामले में बरमकेला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरमकेला पुलिस ने बाइक भी बरामद कर लिया है।