रायपुर- 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए है। रायपुर पुलिस ने 70 लाख रुपए होल्ड कराए। ये सभी आरोपी शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू टास्क के नाम से ठगी करते थे। केश 1 प्रार्थी रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 88 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी।
प्रकरण में बैंक खाता सप्लाई करने वाले आरोपी सोमनाथ सरदार पिता तपन सरदार उम्र 24 वर्ष पता 94/1 पीजीएमम शाह रोड, गोल्फ ग्रीन कोलकाता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कोलकाता में कंप्यूटर शॉप का संचालन करता है। प्रकरण में 57 लाख होल्ड कराया गया है। प्रकरण में पूर्व में उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
केश 2 प्रार्थी श्वेता मेहरा रायपुर ने गुगल रिव्यू टास्क पार्ट टाइम जॉब के नाम से उनसे 29.49 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना विधानसभा में दर्ज कराई, सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी। प्रकरण में पुणे में कॉलिंग सेंटर का संचालन करने वाले आरोपी प्रेम चंद्राकर पिता श्री सुरेश चंद्राकर उम्र 22 वर्ष पता ग्राम पचपेड़ी भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने ठगी की रकम से बड़ा घर बनवाया है, मंहगी गाड़ी लेकर घूमता है, उक्त प्रॉपर्टी को अटैच करने की प्रक्रिया की जा रही है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड को जप्त किया गया है। प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है तथा 500 से अधिक बैंक खाता/UPI ID ब्लॉक कराया गया है।
केश 3 प्रार्थी मयूर लखतरिया ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 6.5 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। प्रकरण में प्रयोग हुए सिम कार्ड की सप्लाई करने वाले वाले आरोपी पुरुषोत्तम देवांगन पिता राधेलाल देवांगन उम्र 21 वर्ष पता जयंती नगर दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में लगभग 600 सिम नंबर की जानकारी मिली है जो साइबर क्राइम हेतु उपयोग किए जा रहे हैं, उक्त सिम कार्ड को डीएक्टिवेट करवाने की कार्यवाही की जा रही है।
केश 4 प्रार्थी नवीन कुमार रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से उनसे 1.39 करोड़ रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना तेलीबांधा में दर्ज कराई, सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी। प्रकरण में आरोपी हिमांशु निर्मलकर पिता चंदूलाल उम्र 27 वर्ष निर्मलकर पता धरमपुरा रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हिमांशु इंटरप्राइजेस के नाम से भारतीय स्टेट बैंक में करंट अकाउंट खोलकर अपने बैंक अकाउंट को अन्य आरोपियों को ₹50000 मासिक किराया पर दिया था। आरोपी से बैंक खाता किराया लेने वालों के संबंध में अहम जानकारी मिली है जिस पर कार्यवाही जारी है।
केश 5 प्रार्थी प्रमोद बजाज ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 22 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। प्रकरण में आरोपी 1 मेहुल प्रजापति पिता गणपत प्रजापति उम्र 21 वर्ष पता सिंदौड़ा इंदौर मध्यप्रदेश 2 वासु मानिक पिता सुमिरन उम्र 20 वर्ष पता सुंदर नगर रायपुर 3 लूपेश साहू पिता अशोक साहू उम्र 19 वर्ष पता सिमरन सिटी टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी वासु मानिक ने मानिक इंटरप्राइजेस के नाम से भारतीय स्टेट बैंक में करंट अकाउंट खोलकर अपने बैंक अकाउंट डिटेल मेहुल प्रजापति निवासी इंदौर को दिया था। मेहुल ने उक्त बैंक खाता में ठगी की रकम जमा करवाई, उक्त रकम को लुपेश साहू और वासु मानिक ने ATM और बैंक जाकर आहरण किया। आरोपियों ने उक्त ठगी की रकम से महंगे मोबाइल खरीदे थे जिन्हे जप्त कर लिया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हीरासत पर जेल भेजा गया है।