CG CRIME: सूने मकान से लाखों की चोरी, FIR दर्ज

5

The Duniyadari: सरगुजा- गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमनाकला इलाके में बीती रात एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 21 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 80 हजार रुपए नकद पार कर दिए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, नमनाकला निवासी बलदेव सिंह का परिवार दो दिन पहले अपने पैतृक गांव सोनगरा गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और भीतर घुसकर अलमारी में रखे नगदी और कीमती जेवरात चुरा लिए।
चोरी की जानकारी उस वक्त सामने आई जब बलदेव सिंह का परिवार वापस लौटकर घर पहुंचा और दरवाजा टूटा व सारा सामान बिखरा हुआ पाया। परिवार ने तुरंत गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन आज तक किसी भी बड़ी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और पुलिस की सतर्कता की मांग की है।