The Duniyadari: रायपुर- रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक महिला और उसके बेटे को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 568 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुंवर बाई घृतलहरे (55 वर्ष) और शंकर घृतलहरे (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम सांकरा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर के निवासी हैं। दोनों मां-बेटे हैं।
संयुक्त कार्रवाई में सफलता
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सासाहोली ओवरब्रिज के नीचे एक महिला और युवक संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं और उनके पास गांजा है। सूचना मिलते ही एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से गांजा बरामद हुआ, जिसे दोनों कहीं ले जाने की फिराक में थे।
नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 224/25, धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों का सख्त रुख
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले भर में तस्करों और नशा कारोबारियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।