CG CRIME: Joint action of cyber cell and police; 2 accused arrested with 22 stolen two-wheelers, used to steal bikes like this
CG CRIME

रायगढ़। CG CRIME : जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही लगातार मोटर सायकिल चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान सदानंद कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी एवं सायबर सेल को मोटर सायकल चोरी मे अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी कड़ी में बीते दिनों टीआई तमनार आशीर्वाद राहटगांवकर को मुखबिर से सूचना मिली कि लोडर ऑपरेटर का कार्य करने वाला भोले शंकर निवाVसी ग्राम डबरा मोटरसाइकिल चोरी में सक्रिय है। मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी धरमजयगढ़ और सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा द्वारा सायबर सेल एवं तमनार पुलिस को तस्दीकी हेतु निर्देशित किया गया।
सायबर सेल की टीम एवं थाना तमनार स्टाफ द्वारा पिछले माह तमनार में सुरेन्द्र पटनायक निवासी चक्रधरनगर रायगढ़ की चोरी गई मेट्रो स्कुटी के संबंध में संदेही बलदेव दास मंहत पिता महेत्तर दास मंहत उम्र 20 वर्ष निवासी आईटीआई कालोनी चक्रधरनगर रायगढ़ को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी लोडर आपरेटर भोलेशंकर केवट निवासी डभरा के साथ मिलकर रायगढ़ शहर , तमनार, घरघोडा , बरमकेला , पूंजीपथरा तथा जिले के बाहर मोटर सायकल/स्कूटी का लॉक तोड़कर वाहनों की चोरी करना बताया था।

आरोपी बलदेव दास के निशानदेही पर आरोपी भोलेशंकर केवट को भी थाना तमनार पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। दोनों आरोपियों के बयान पर कुल 22 नग दुपहिया वाहन कीमती 6 लाख 50 हजार रुपए बरामद किया गया है । आरोपियों को थाना तमनार के वाहन चोरी के अपराध एवं जप्त अन्य वाहनों के संबंध में अलग से कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

  • RO12618-2