The Duniyadari: रायगढ़- 4 लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जहां उनका एक CCTV फूटेज सामने आया है। जिसमें चोर मुंह पर गमछा बांध कर चोरी करने पहुंचे थे। एक बंद घर से चोरों ने नगदी समेत जेवरात की चोरी की है।
घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया का रहने वाला नितिन अग्रवाल 43 साल पिछले कुछ माह पहले कबीर चौक रोड स्थित राधिका रेसिडेंसी के फस्ट फ्लोर में मकान नंबर 108 में परिवार समेत शिप्ट हुआ था।
मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ खरसिया वाले घर गया। इसी दौरान रात में राधिक रेसिडेंसी के पीछे के रास्ते के दिवार में लगे जाली को काटकर 4 चोर मुंह में गमछा बांधे हुए भीतर आए और नितिन अग्रवाल के घर से 4 लाख 90 हजार का नगदी समेत जेवरात लेकर वहां से निकले।
इसके बाद फ्लैट में उन्होंने उन घरों को टारगेट किया, जिसमें ताला लगा हुआ था। फस्ट फ्लोर में चोरी करने के बाद चोरो ने तीसरे फ्लोर के भी एक मकान का ताला तोड़ा जहां कंस्ट्रक्शन काम चलने के कारण वहां उन्हें कुछ नहीं मिला।
इसके अलावा चोरो में पांचवे मंजिल का एक थाला तोड़ा वहां भी चोरो को कुछ नहीं मिला। इस दौरान राधिक रेसिडेंसी में लगे CCTV कैमरे में चोरों का वीडियो का कैद हो गया, लेकिन मुंह पर गमछा बांधने के कारण उनके चेहरे पहचान नहीं आ रहे हैं। सुबह जब मामले की जानकारी सचिन अग्रवाल को लगी, तो उसने घटना की सूचना जूटमिल थाना में दी। जिसके बाद पुलिस व डाॅग स्क्वायड मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया।