The Duniyadari: अभनपुर- अभनपुर थाना क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के पास लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो बाइक, एक मोबाइल और घटना में इस्तेमाल एक्टिवा और पल्सर बाइक को जब्त किया गया.
प्रार्थी दिनेश कुमार रेड्डी ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 फरवरी की रात अपने साथी शमशेर अंसारी की मोटर साइकिल लेकर अकेले छोटे उरला स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पास अपने मोबाइल से बात कर रहा था, उसी समय तीन अज्ञात लडके अपने पल्सर मोटर सायकल से प्रार्थी के पास आकर प्रार्थी पर चाकू टिकाकर जान से मारने की धमकी देकर उसके मोबाइल फोन, जेब में रखे नगदी रकम 1500 रुपए और बाइक यामहा आर वन फाईव को लूट कर फरार हो गए.
लूट की घटना की जांच के लिए एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की. इस दौरान घटना में संलिप्त आरोपी अभनपुर निवासी गगन जाटव के संबंध में जानकारी मिली, टीम के सदस्यों ने गगन जाटव को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथी प्रमोद डहरिया उर्फ विक्की और गुलशन उर्फ मोनू डहरिया के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया. जिस पर आरोपी प्रमोद डहरिया उर्फ विक्की एवं गुलशन उर्फ मोनू डहरिया की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया.
पूछताछ में आरोपियों ने थाना सरस्वती नगर क्षेत्र से एक मोटर साइकिल चोरी करना बताया गया. इस तरह से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बाइक, एक मोबाइल के साथ घटना में प्रयुक्त एक्टिवा व पल्सर मोटर साइकिल कीमत लगभग 4,50,000 रुपए जब्त की गई. आरोपी प्रमोद डहरिया पूर्व में अपहरण, मारपीट एवं छेड़छाड़ तथा आरोपी गुलशन उर्फ मोनू डहरिया मारपीट के मामलों में थाना राखी से जेल निरूद्ध रह चुके है.
कार्रवाई में अभिषेक चतुर्वेदी (परि. भापुसे) थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्रआर आशीष त्रिवेदी, महेंद्र राजपूत, आर धनेश्वर कुर्रे, राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य, गौरीशंकर साहू, लालेश नायक तथा थाना अभनपुर से सउनि. संतोष साहू एवं आर. छगन साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं.