CG Crime: कवर्धा में पुलिस रेड में 5 करोड़ का गांजा बरामद, ओडिशा के गोल्डन रूट से हो रही थी तस्करी

0
194

कवर्धा। CG Crime: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को पुलिस ने ट्रक से 334 किलो गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की बाजार कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

CG Crime: मुखबिर की सूचना मिली कि, कुछ आरोपी ओडिशा से उत्तरप्रदेश ट्रक में गांजा छुपाकर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही चिल्फ़ी पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक को कब्जे में लिया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को ट्रक से 334 किलो गांजा मिला। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वे यह गांजा उत्तरप्रदेश के एटावा ले जा रहा थे।

CG Crime: वहीं मुख्य आरोपी आरोपी इशाक अहमद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ चिल्फ़ी पुलिस ने नॉरकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाही की गई है। दो दिन पूर्व चिल्फ़ी पुलिस ने 15 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त किया था।