रायपुर– गणेश पंडाल पहुंचकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। आजाद चौक पुलिस ने बताया कि 06.09.2024 ईदगाहभाठा निवासी शुभम सारथी थाना आजाद चौक आकर सूचना दिया कि शेख जाफर उर्फ झोल्टू निवासी ईदगाहभाठा उनसे वाद विवाद एवं मारपीट किया एवं धार्मिक भावनाओ को क्षति पहुंचाया।
जिसके आधार पर अपराध कायम करते हुए आरोपी शेख जाफर उर्फ झोल्टू निवासी ईदगाहभाठा और उसके सहयोगी शेख जाकिर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।
आरोपियों के नाम-
(01) शेख जाफर उर्फ झोल्टू पिता शेख जब्बार 20 साल पता ईदगाहभाठा रायपुर
(02) शेख जाकिर पिता शेख गल्लू 30 साल पता ईदगाहभाठा रायपुर