CG Crime News: After fleeing from Dhamtari, the loving couple consumed poison in the fort, promised to meet in the next life, both died
धमतरी/ भिलाई (CG Crime News)। धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र से भागे एक प्रेमी जोड़े ने दुर्ग में आकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। युवक की लाश बघेरा के पहले रेलवे लाइन के पास मिली है। वहीं किशोरी दुर्ग रेलवे स्टेशन से लगे विजय नगर के पास रेलवे लाइन पर पड़ी मिली।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान तुलाराम साहू (19) के रूप में की गई है। वहीं किशोरी की उम्र 16 साल है। दोनों धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना के रहने वाले हैं। दोनों पांच दिन पहले धमतरी से एक साथ निकले थे।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। लेकिन, उनके परिवार वाले इसके खिलाफ थे। इसलिए दोनों वहां से एक साथ भागे। धमतरी से भागने के बाद वे लोग चार दिनों तक कहां रहे। इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
आशंका जताई जा रही है कि दोनों पहले एक साथ डोंगरगढ़ थे और वहां से लौटते समय दुर्ग में आकर आत्महत्या की है। मृतक तुलाराम की लाश बघेरा के पहले रेलवे लाइन के पास मिली। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।