CG CRIME: जान से मारने की धमकी, तीन आरोपित गिरफ्तार

0
79

कोरबा– घर में घुस कर वृद्ध पति- पत्नी समेत बहू की लाठी, लात घूसा से मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में घर की स्थित दुकान में घुस कर सामानों की तोड़ फोड की गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन आरोपित को केरल भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया।

एल घटना पाली थाना अंतर्गत चैतमा पुलिस चौकी के ग्राम उडान की है। यहां निवासरत समेसिह गोड 60 वर्ष चार अगस्त को शाम सात बजे घर पर था, तभी बोधराम 24 वर्ष निवासी उडा़न अपने साला निवासी तेलसरा व अशोक उर्फ सोगू के साथ मिलकर लाठी डंडा लेकर घर अंदर घुस गया।

घर पर उपस्थित समेसिंह को लाठी, लात- घुसा से तीनों ने मिलकर मारपीट कर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बीच समेसिंह की पत्नी श्याम बाई एवं लडका जीवन सिंह तथा बडी बहू रामायण कुंवर बीच बचाव करने आए, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। बाद में दुकान के अंदर घुसकर राशन सामान तेल का डिब्बा, कुर्सी टेबल, फ्रिज, तौल कांटा, खाना बनाने की बर्तन आदि सामग्री को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाए। घटना की रिपोर्ट समेसिंह ने चैतमा पुलिस चौकी में दर्ज कराई।