CG Exchange Charge : डांगी, मीणा सहित 6 IPS के बदले प्रभार, डॉ. छाबड़ा बिलासपुर IG

0
116

रायपुर। CG Exchange Charge : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए जा रहे तबादलों की कड़ी में राज्य में सेवा दे रहे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का भी स्थानांतरण करते हुए उनके प्रभार में फेरबदल किया गया है। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा की जगह डॉ. आनंद छाबड़ा लेंगे।