प्रतीकात्क तस्वीर
रायपुर। CG GOVERNMENT JOB: सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण का रोड़ा हटने के बाद अब वन विभाग ने वनरक्षक के 291 पदों पर भर्ती की सूचना जारी की गई है। कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ ने शुक्रवार कोवनरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
रिक्त पदों की पूर्ति छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन बस्तर संभाग के बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, उत्तर बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, वन मंडलों तथा सरगुजा संभाग के कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले जिले एवं कोरबा जिले के कटघोरा कोरबा वन मंडल में वनरक्षक के रिक्त पदों पर की जाएगी। भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है।