CG Naxal News: एक दिन दो नक्सली वारदात, मुखबिरी के शक में दो की हत्या

0
83

नारायणपुर/सुकमा। CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में बुधवार को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। पहली घटना में नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में सी मार्ट के आगे जनपद पंचायत के पास कामनल जल योजना का काम कर रहे एक मजदूर की हत्या कर दी।

 

CG Naxal News: दूसरी घटना में सुकमा में नक्सलियों ने एक युवक पर मुखबिरी व पैसे लूटने का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क पर फेंक दिया। इस हत्या की जिम्मेदारी कोंटा एरिया कमेटी ने ली है।

 

CG Naxal News: एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोरखा गांव के पास सड़क किनारे एक शव दिखा और पास में नक्सली पर्चे फेंके हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान पालामड़गू निवासी पोडियम जोगा के रूप में की गई है।