CG News:सिस्टम का खामियाजा भुगत रहे लोग.. सुपेबेड़ा में एक और किडनी मरीज की मौत,3 साल बाद भी शुरु नहीं हो सकी…

0
101

रायपुर/गरियाबंद। CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में 3 साल से किडनी के 36 वर्षीय मरीज धर्मेंद्र नेताम की मौत हो गई। धर्मेंद्र नेताम ने देवभोग, गरियाबंद और रायपुर AIIMS तीनों जगहों पर डायलिसिस कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। साथ ही निजी और सरकारी तौर पर उसका लगातार इलाज जारी था।

परिजन से मिली जानकारी के अनुसार धमेंद्र को तबीयत बिगड़ने पर देवभोग अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में बीएमओ सुनील रेड्डी का कहना है कि मृतक के परिजनों को पोस्टमॉर्टम के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही असली कारणों का पता चलता।

3 साल बाद भी शुरु नहीं हो सकी नलजल योजना

 

बता दें कि सुपेबेड़ा गांव में लागू नल जल योजना का काम घोषणा के 3 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है। तेल नदी में स्ट्रक्चर खड़ा कर पानी को साफ करने के लिए 12 करोड़ की मंजूरी मिली हुई है, लेकिन अब तक टेंडर प्रक्रिया स्तर पर ही मामले की फाइल लटकी हुई है।