CG News:चुनावी मोड में कांग्रेस, पूर्व विधायक, महापौर सहित कई नेता का निष्कासन रद्द

0
110

बिलासपुर/रायपुर। CG News: लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित पूर्व विधायक विनय जासवाल, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव और पीसीसी उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी का निष्कासन रद्द कर दिया है।

 

 

CG News: बता दें कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी नेताओं के खिलाफ बगावती तेवर दिखने और टिकट के लिए पैसे के लेनदेन के आरोप लगाने वाले विनय जासवाल की पार्टी में वापसी हो गई है। मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक विनय जायसवाल का निष्कासन पार्टी ने रद्द कर दिया है।

 

 

 

 

CG News: CG Politics: साथ ही पार्टी ने बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव की पार्टी में वापसी करा दी है। बिलासपुर महापौर को भी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट के लेनदेन को लेकर वायरल ऑडियो के आधार पर बाहर का रास्ता दिखाया था। अब उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है।