CG News: ऐसी लापरवाही, गर्म खीर में गिरा छात्र को अस्पताल पहुंचाने के बजाए घर भेज दिया, परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल में भर्ती

0
144

बिलासपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के तोरवा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला दोमुहानी स्कूल स्टाफ की भारी लापरवाही सामने आई है। यहां कक्षा तीसरी का छात्र उबलते खीर में गिर गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं, स्कूल के शिक्षकों ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाने के बजाए उसे घर भेज दिया। छात्र की हालत बिगड़ने लगी तो स्वजनों ने स्कूल जाकर जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

 

CG News: जानकारी के अनुसार बिल्हा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला दोमुहानी में स्कूल प्रबंधन के आदेश पर महिला समूह द्वारा खीर बनाया गया। खीर व भोजन पकने के बाद समूह की महिलाओं ने प्रधान पाठक को जानकारी दी और बच्चों को भोजन का सेवन करने के लिए कहा। इस बीच सभी बच्चे एक साथ मध्यान्ह भोजन कक्ष पहुंच गए। खीर के चारों तरफ बच्चे खड़े हो गए। इसी दौरान कक्षा तीसरी का छात्र नौ साल आदित्य कुमार धीरज उबलते खीर में गिर गया।

 

 

CG News: उबलते खीर में गिरने से छात्र के हाथ गंभीर रुप से झुलस गया। वो छात्र दर्द से तड़पने लगा। वहीं शिक्षकों ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाने के बजाए घर भेज दिया। मामला सामने आने के बाद ग्रामीण स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल छात्र की हालत सामान्य बताई जा रही है।