CG News: विशाखापट्टनम किरंदुल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, आवागमन बंद

177

जगदलपुर। CG News: किरंदुल कोट्टवालसा रेललाइन में विशाखापटनम से किरंदुल आ रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की एक बोगी मंगलवार को अरकू रेल सेक्शन के शिवलिंग पुरम स्टेशन के समीप पटरी से उतर गई। हादसे की वजह से आंध्रप्रदेश स्थित इस रेल सेक्शन में रेल आवागमन बंद हो गया है। सेक्शन में सिंगल लाइन होने के कारण दोनों ओर से आने जाने वाली गाड़ियों को नजदीकी स्टेशनों में रोकना पड़ा है।

CG News: घटना की जानकारी मिलते ही रेल मंडल मुख्यालय विशाखापट्टनम से रिलीफ ट्रेन में वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। बता दें कि विशाखापट्टनम से करीब 100 किलोमीटर दूर अरकू से पहले स्थित शिवलिंग पुरम स्टेशन घाट सेक्शन में है। रेलवे लाइन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र से होकर गुजरती है रेल लाइन से सड़क मार्ग की दूरी अधिक होने के कारण यात्रियों को पानी वह चाय नाश्ता भी नहीं मिल पाएगा।