Monday, December 11, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG News: सिंधी पंचायत और सर्व गुजराती समाज ने भाजपा से मांगी...

CG News: सिंधी पंचायत और सर्व गुजराती समाज ने भाजपा से मांगी दो टिकट, संभावित सूची में नाम नहीं होने से नाराजगी

रायपुर। CG News: भाजपा प्रत्याशियों की संभावित सूची के लेकर प्रदेश के संगठन समाजिक स्तर पर टिकट देने की मांग उठ रही है। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत और गुजराती समाज ने भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर को एक पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है।

 

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर को लिखे पत्र में सिंधी समाज से एक भी प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है और पार्टी के निर्णय को समाज की अवहेलना बताया है।

 

पत्र में यह भी कहा है कि सिंधी समाज के मतदाताओं की संख्या 10 लाख के करीब है और समाज 20 विधानसभा क्षेत्र को प्रभावित करता है। इसलिए, इस बारे में पार्टी एक बार पुनः विचार करें और समाज को सम्मान दें। वहीं सर्व गुजराती समाज ने कम से कम दो प्रत्याशियों को टिकट देने माथुर को पत्र लिखा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments