CG News: सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर नियुक्ति आदेश जारी, देखें आदेश

0
74

रायपुर। CG News:लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय महानदी भवन से राज्य सूचना आयोग में रिक्त आयुक्त के दो पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में पूर्व आईएएस नरेंद्र शुक्ला, और नगर निगम के पूर्व उपायुक्त आलोक चंद्रवंशी की नियुक्त की गई है।

 

 

CG News: बता दें कि इससे पहले चयन समिति की शुक्रवार सुबह सीएम हाउस में बैठक हुई। बैठक में सीएम साय, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, सीएम सचिव मुकेश कुमार शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत राजधानी से बाहर होने के कारण शामिल नहीं हुए और चयनित नामों पर अपनी सहमति दी थी।

 

 

CG News: बता दें कि इन दो पदों के लिए जीएडी ने पिछले माह आवेदन आमंत्रित किए थे। इसमें सौ से अधिक रिटायर्ड आईएएस आईपीएस, आईएफएस, वकील, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों ने अपने आवेदन जमा किए थे।