रायपुर। सरकार बदलते ही कांग्रेस के नियुक्तियों के साथ योजनाओं के ब्यय पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है। सरकार ने आज आदेश जारी करते हुए युवा मितान क्लब के ब्यय पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी राजीव युवा मितान क्लब योजना को लेकर सभी प्रकार के व्यय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इस संबंध में शासन के खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।