CG News: अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में बड़ा हादसा, करंट से मजदूर की मौत, काम बंद

0
187

बलौदाबाजार। CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजारमें स्थित नव निर्माणाधीन अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र UltraTech Cement Plant Balodabazar में करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। यह निर्माण कार्य कुकुरडीह गांव में चल रहा है। इस घटना के बाद संयंत्र में कार्य करने वाले मजदूरों में प्रबंधन के खिलाफ भारी आक्रोश है।

बता दें, गुस्साएं मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर काम को बंद कर दिया है। मजदूरों की मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है। मृतक मजदूर का नाम श्रीकांत है और वो बिहार का रहने वाला है।