रायपुर। CG News: राजधानी के दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास के पिता माधव प्रसाद त्रिवेदी जी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। रविवार को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार कल 30 अक्टूबर को मालखरौदा विकासखंड के ग्राम पिहरीद में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया
दूधाधारी मठ के प्रमुख, वरिष्ठ राजनेता और रायपुर दक्षिण के कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास के पिता श्री माधव प्रसाद त्रिवेदी जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुखद घड़ी सहने की शक्ति दें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 29, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दूधाधारी मठ के प्रमुख, वरिष्ठ राजनेता और रायपुर दक्षिण के कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास के पिता श्री माधव प्रसाद त्रिवेदी जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुखद घड़ी सहने की शक्ति दें।