The Duniyadari: रायपुर- छत्तीसगढ़ के कृषिमंत्री राम विचार नेताम ने शनिवार प्रातः अयोध्या श्रीधाम स्थित पावन हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर महाप्रभु श्री हनुमान जी के दिव्य विग्रह के दर्शन किए और प्रदेशवासियों के सुख-शांति की मंगलकामना की।
दर्शन उपरांत मंत्री नेताम ने कहा, “श्रीराम भक्त, संकट मोचक वीर बजरंगबली की कृपा समस्त प्रदेशवासियों के जीवन से समस्त कष्टों, विघ्नों एवं व्याधियों का नाश कर सुख, शांति, आरोग्य और समृद्धि का संचार करें।
यही सच्चे मन से प्रार्थना करता हूँ।” उन्होंने महाबली हनुमान के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन और श्रद्धा सहित वंदन करते हुए प्रदेशवासियों को जय श्रीराम, जय महावीर, जय बजरंगबली के जयघोष के साथ शुभकामनाएं दीं। मंत्री नेताम की इस आध्यात्मिक यात्रा को श्रद्धालुजनों और समर्थकों ने आस्था से जोड़ते हुए भावपूर्ण स्वागत किया।