CG News: कैबिनेट की बैठक 6 जुलाई को, बड़े फैसले के संकेत..पढ़े कैसे होगा खास…

0
584

रायपुर। CG News: सीएम भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक 6 जुलाई को सीएम हाउस में होगी। कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला हो सकता है। नियमितीकरण के प्रस्ताव को लेकर काफी सालों से संविदा कर्मचारी अड़े हुए है। अब इस पर 6 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

बता दें, संविदा कर्मचारी के नियमितीकरण को लेकर चुनाव घोषणा पत्र के संयोजक एवं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, सभी विभागों से संविदा कर्मियों की जानकारी देने के लिए कहा गया है। इसके बाद बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

इस बीच प्रधानमंत्री के रायपुर में होने वाली आम सभा को लेकर भी सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के दौरे को लेकर सिंहदेव ने कहा कि, सरकारी मंच का दुरुपयोग करने के लिए भाजपा चुनावी प्रचार करने आ रही है। यह अनैतिक और अनुचित है, भाजपा के नेता यहां आ सकते हैं…लोगों के बीच भी जा सकते हैं। लोकतंत्र में जनता के बीच जाने का सबको अधिकार है।