जगदलपुर। CG News: जगदलपुर शहर के नया बस स्टैंड में रविवार सुबह दवाई लेने गए युवक की दुकान में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। दुकान संचालक ने इसकी जानकारी बोधघाट थाना में दर्ज कराई, जहां पुलिस मौके पर पहुंच जब युवक के जेब की तलाशी ली तो उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई, जिसके बाद शव को पीएम घर में रखवाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि मृतक पिंकू शर्मा पिता कांति प्रसाद शर्मा (34 वर्ष) अख्त्यारपुर जिला अमरोहा उप्र का निवासी था, जो कोल्ड स्टोरेज में ठेकेदार का काम करता है,नकटी सेमरा कोल्ड स्टोरेज में इनका काम चल रहा था।
पिंकू शनिवार की रात 8.30 बजे अशोका होटल बस स्टैंड में रुका हुआ था, रविवार को वह होटल के सामने लाइफ मेडिकल स्टोर्स में दवाई लेने गया था, उसी दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को डिमरापाल के मर्च्यूरी में भेज दिया गया है।