CG News: जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय, देखें लाइव

178

जशपुर/रायपुर। CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में शामिल हुए। जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है।

 

स्टालों में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है एवं विभिन्न उत्पादों को अवलोकनार्थ रखा गया है। इस दौरान सीएम ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।

 

इस अवसर पर विधायक रायमुनी भगत, विधायक एवंं पूर्व सांसद गोमती साय, जशपुर राजपरिवार के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं कृष्णा राय बड़ी संख्या में वनवासी और बीजेपी नेता मौजूद रहे।