The Duniyadari :कोरबा। बहुचर्चित जश्न रिसॉर्ट विवाद में प्रमुख पक्षकार अनिल द्विवेदी को हाईकोर्ट से बड़ा फायदा मिला है। 12 अक्टूबर को हुए शो के बाद मारपीट व विवाद के आरोपों में उन पर दर्ज केस में कोर्ट ने 6 नवंबर को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में हरियाणा की लोकप्रिय कलाकार सपना चौधरी परफॉर्मेंस देने आई थीं, जिसके चलते यह मामला शहर में खूब सुर्खियों में रहा था।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
सूत्रों के अनुसार, देर रात आयोजित शो के दौरान डांस एक्ट अचानक छोटा कर दिए जाने से आयोजन पक्ष भड़क उठा। बताया गया कि प्रदर्शन बढ़ाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच तकरार तेज हो गई।
इस दौरान रिसॉर्ट से जुड़े केनी और गोल्डी मौके पर पहुंचे, जहां बात बिगड़कर पुलिस तक पहुंच गई।
रात करीब 1 बजे अनिल द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके कुछ ही घंटों बाद रिसॉर्ट संचालकों ने काउंटर FIR दर्ज करा दी थी।
इस केस में केनी, गोल्डी और ईशान को पहले ही राहत मिल चुकी थी और अब अनिल को भी जमानत मिल जाने के बाद दोनों पक्षों की कानूनी मुश्किलें कम होती दिख रही हैं।
पहले भी रह चुका है चर्चाओं में
जश्न रिसॉर्ट का विवादों से पुराना नाता माना जाता है—
- इससे पहले होली कार्यक्रम में हंगामे के बाद पुलिस को FIR दर्ज करनी पड़ी थी
- स्थानीय नागरिकों की शिकायत—
देर रात पार्टी, लाउड म्यूजिक और शराब परोसने से शांति भंग होती है
इसी वजह से आसपास के लोग भी लगातार पुलिस प्रशासन से सख्त निगरानी की मांग उठाते रहे हैं।












