कोरबा। समाजसेवा और पार्टी की मजबूती के लिए सतत सक्रिय रहते हुए अपनी भूमिका सुनिश्चित कर रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष तनवीर अहमद का कद बढ़ाते हुए उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें सपा का राष्टÑीय सचिव बनाया गया है, ताकि वे अपनी कुशल व प्रभावी नेतृत्व क्षमता के जरिए पार्टी को क्षेत्र व प्रदेश के साथ-साथ राष्टÑीय स्तर पर सशक्त और मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकें।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव बनाकर आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। तनवीर अहमद ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता सन 2000 में ली तभी से लगातार पार्टी में मेहनत करते हुए सन 2017 में छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। अपने 5 साल के कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूरा कर आज अखिलेश यादव ने अपनी टीम में उन्हें राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया। राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर पूरे छत्तीसगढ़ के वह देश के समाजवादी पार्टी व समाजवादी विचारधारा के लोगों में खुशी की लहर है।