The Duniyadari:दुर्ग- प्रदेश के गृहमंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने सर्किट हाउस दुर्ग में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम काज की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय कार्यों में कसावट लाने की बातें कही।
बैठक के दौरान जिले में निर्माण कार्यों, आवास प्लस अंतर्गत हितग्राहियों का आवास आबंटन, शहरी क्षेत्रों में आबादी पट्टा वितरण एवं सर्वे पर चर्चा हुई। इसी प्रकार रिसाली में कॉलेज भवन के लिए जमीन हेतु बीएसपी के साथ समन्वय कर उपलब्ध कराने, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही, जमीन त्रुटि सुधार कार्य प्राथमिकता के साथ कराने और राशन दुकान संचालकों के प्रकरणों पर कार्यवाही आदि पर भी चर्चाएं हुई।
इस अवसर पर अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव और साजा विधायक ईश्वर साहू तथा संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर, आईजी आर.जी. गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला, वनमंडलाधिकारी चन्द्रशेखर परदेशी, एडीएम अरविन्द एक्का, सभी निगम निगम आयुक्त एवं सभी एसडीएम उपस्थित थे।