CG News: बीजेपी ने निकाली कांग्रेसी घोटालों की बारात, बघेल बोले- 15 सालों वाली निकालेंगे, जानें और क्या कहा

0
191

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को करीब 6 माह बाकी हैं। उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी में घमासान शुरु हो गया है। मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार की बारात निकाली।

CG News: घोटालों की बारात जयस्तंभ चौक से शाम 5 बजे सत्ता पक्ष के नेताओं का मुखौटा पहनकर हाथों में शराब घोटाले के प्रतीक के तौर पर बोतल बांटते नारे लगाते निकली और करीब 1 घंटे में खजाना तिराहा के पास पहुंची। घोटालों की बारात आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निवास तक जाएगी।

0.CG News: 15 सालों वाली निकालेंगे, कुछ छूट जाएगा तो हम बताएंगे: भूपेश बघेल

 

इधर बीजेपी के घोटालों की बारात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि 15 सालों वाली निकालेंगे.. ठीक है, कुछ छूट जाएगा तो हम बताएंगे।

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कार्यकर्ताओं से, जनता से दूर हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हैं पर मुख्यमंत्री से ज्यादा सुरक्षा है। लगातार उनके कमांडो का घेरा मजबूत होते जा रहा है। सीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि कर्नाटक में उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे चुनाव लड़ा था, क्या हश्र हुआ।