CG NEWS: महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा झलवारा–शहडोल रेलखंड का व्यापक संरक्षा निरीक्षण

5

The Duniyadari: रायपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आज बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले झलवारा–शहडोल रेलखंड का विस्तृत संरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य रेल संरचना की गुणवत्ता, परिचालनिक सुरक्षा, यात्री सेवाएं और विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन करना था। निरीक्षण में रेलवे मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल, वरिष्ठ मंडल अधिकारीगण एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

निरीक्षण की प्रमुख झलकियां:

न्यू कटनी जंक्शन से झलवारा तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

झलवारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व संरक्षा मानकों की समीक्षा

विलायतकलां रोड–चंदिया रोड खंड में कर्व नं. 22, SEJ नं. 17, रेलवे ब्रिज क्र. 196 का गहन निरीक्षण

चंदिया रोड स्टेशन पर साइडिंग और अधिकारियों से तकनीकी चर्चा

उमरिया स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित सुविधाओं का निरीक्षण

इंजीनियरिंग ट्रैक विभाग द्वारा स्मॉल ट्रैक मशीन का प्रदर्शन, जिसकी महाप्रबंधक ने सराहना की
रेलवे सुरक्षा बल की बाहरी चौकी का उद्घाटन, समपार संख्या BK-90 का निरीक्षण नौरोजाबाद स्टेशन पर TSS व विद्युत उपकरणों का परीक्षण मुदरिया स्टेशन में साइडिंग अधिकारियों से संरक्षा पर चर्चा घुंघुटी–बधवाबारा खंड में रेलवे ब्रिज क्र. 132 और DTM-8AK गैंग टीम के साथ संवाद

समापन में निरीक्षण के अंतिम पड़ाव पर:

शहडोल स्टेशन में स्टेशन परिसर क्रू लॉबी एवं रनिंग रूम उप-रेलवे चिकित्सालय रेलवे स्कूल

का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोको पायलटों और रनिंग स्टाफ से सीधा संवाद कर उनकी जरूरतों और संरक्षा अनुभवों की जानकारी ली गई। महाप्रबंधक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, डीआरयूसीसी/जेडआरयूसीसी के सदस्यों और मीडिया प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर यात्री सुविधाओं व रेल सेवा सुधारों पर चर्चा की। निरीक्षण का उद्देश्य: यह समग्र निरीक्षण रेलखंड में ✔ संरचनात्मक मजबूती ✔ परिचालनिक सुरक्षा ✔ यात्री सुविधा ✔ वाणिज्यिक संभावनाएं ✔ और अधोसंरचना विकास कार्यों की यथार्थ स्थिति का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से किया गया, ताकि भविष्य की योजनाओं को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा सके।