CG News: मेडिकल कॉलेज में किडनी पेशेंट ने फांसी लगाकर दे दी जान, स्टोर रूम में लटकती मिली लाश

0
163

जगदलपुर। CG News: जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रविवार को एक किडनी पेशेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मरीज को किडनी की बीमारी के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं रविवार को स्टोर रूम में गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। अस्पताल का स्टाफ जब स्टोर रूम में गया तब घटना का पता चला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम छन्नू लाल मंडावी (58) है। वह कोंडागांव जिले के बाजार पारा का रहने वाला था। पिछले कई महीनों से बीमार चल रहा था। 24 अगस्त को परिजनों ने इसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। ऐसा बताया जा रहा है कि, अपनी बीमारी की वजह से छन्नू पिछले कई दिनों से परेशान भी था। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।