CG News:: लवन के जंगल में मिली 2 तेंदुए की सड़ी लाश,वन अफसर व कर्मी मौके पर पहुंचे

0
138

रायपुर/बलौदाबाजार। CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार वनमंडल के लवन वन परिक्षेत्र में 2 वयस्क तेंदुए की लाश मिलने से वन अफसरों में हडकंप मचा हुआ है। खबर मिलते ही वन अफसर व कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। दोनों तेंदुए के सभी अंग मौजूद हैं।

CG News: आपसी लड़ाई में मौत की आशंका

CG News: जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार वनमण्डल के लवन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 114 के परिसर अल्दा में 2 तेंदुए की सड़ी लाश मिली है। वन विभाग ने 1 माह पूर्व मौत होने की पुष्टि की है। अफसरों द्वारा दोनों के आपस में लड़ाई में मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

CG News: पशु चिकित्सकों ने तेंदुए में मांस नहीं मिलने के कारण पोस्टमार्टम नहीं किया है। वन विभाग ने तेंदुए के चमड़ा, दांत, नाखून, स्नायु तंत्र के साथ 3 डॉक्टरों की टीम के साथ शव को दफन किया है।

CG News: यह ऐसा पहला मौका नहीं है, जब किसी जंगली जानवर का शव मिला है, इससे पहले भी इस वनमण्डल में कई तरह के जंगली जानवरों के शिकार होने की खबर सामने आते रही है।