CG News: शिक्षक की कमी से नाराज अभिभावकों ने प्राथमिक स्कूल में जड़ा ताला, चाबी सौंपते हुए की कार्रवाई

21

The Duniyadari : पखांजुर/कोयलीबेड़ा। सरकारी प्राथमिक शाला तुरसानी में स्टाफ की भारी कमी को लेकर अभिभावकों का धैर्य टूट गया। पिछले कई महीनों से केवल एक शिक्षक के भरोसे स्कूल चलने पर लोगों ने कड़ा विरोध जताते हुए गुरुवार को विद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया। बच्चों के साथ अभिभावक रैली निकालते हुए सीधे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और स्कूल की चाबी अधिकारियों को सौंप दी।

अभिभावकों का स्पष्ट कहना है कि जब तक स्कूल में दो अतिरिक्त शिक्षकों की पोस्टिंग नहीं की जाएगी, तब तक बच्चों को कक्षाओं में नहीं भेजा जाएगा। उनकी मांग है कि प्राथमिक स्तर की पढ़ाई को लेकर विभाग गंभीरता दिखाए और जल्द व्यवस्था दुरुस्त करे।