जशपुर। CG News: सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज के भाई व जिला पंचायत सदस्य गेंद सिंह साय के साथ मारपीट के मामले में एसडीओपी शेर बहादुर सिंह का लाइन अटैच कर दिया गया।
पुलिसिया गुंडागर्दी और @bhupeshbaghel की दाऊगिरी ने अब सीमायें लांघ दी हैं।
एक अधिकारी की मनमानी इतनी बढ़ गई कि जिला पंचायत सदस्य और @BJP4CGState के वरिष्ठ सदस्य श्री गेंदबिहारी जी को जबरदस्ती गाडी में डालकर थाने ले जायेंगे। स्वर्गीय गहिरा गुरुजी के पुत्र गेंदबिहारी जी के साथ… pic.twitter.com/QSd5idYUIg
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 25, 2023
सरगुजा रेंज के डीआईजी डी. रविशंकर ने आदेश जारी कर एसडीओपी शेर बहादुर सिंह एसपी ऑफिस में अटैच किया गया है. वहीं, दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं इस मामले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पुलिस की इस कार्यवाहीं के लिए भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि..
देखें आदेश…