रायपुर– इस वर्ष धान खरीदी दीपावली और राज्योत्सव के बाद 15नवंबर से शुरू करने का प्रस्ताव है। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रियों की उप समिति में इस पर चर्चा हुई और प्रस्ताव को कैबिनेट के लिए लॉक किया गया।
बैठक में मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहे। दूसरी ओर धान खरीदी शुरू करने से पहले खाद्य और सहकारिता विभाग को हड़ताल से निपटना होगा।
प्रदेश के दो हजार से अधिक खरीदी केंद्रों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर तूता में धरने पर बैठ गए हैं।
इनकी संख्या करीब 2800 है। ये लोग पिछले 7 महीने से वेतन संकट से जूझ रहे हैं। छत्तीसगढ़ कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के ये सदस्य अपने नियमितीकरण, संविदा वेतन में की गई 27% वृद्धि का लाभ अगस्त 23 से एकमुश्त देने की भी मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि मांगे पूरी होने पर ही खरीदी केंद्रों को लौटेंगे।