CG News : सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले – छत्तीसगढ़ में जल्द पड़ने वाला है ED और IT का छापा, कर्मचारियों की हड़ताल पर कही ये बड़ी बात

0
283

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोहला मानपुर के दौरे से वापस रायपुर लौटे जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिला बनने से लोगों में काफी खुशी है। लंबे समय से लोगों की मांग थी वनांचल क्षेत्र में बनने के कारण लोग सड़कों पर आकर खुशी जाहिर कर रहे थे। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन हड़ताल स्थगित करने पर कहा कि अच्छी बात है, वे ये पहले ही कर लेते।

भारतीय जनता पार्टी के चीला फरा खाने पर कहा कि, अमित शाह जब दौरे पर आए थे उन्होंने नदिया बैला की पूजा की। मोहन भागवत और नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, चिला फरा खा रहे हैं। छत्तीसगढ़ संस्कृति को अब अपना रहे हैं इसके लिए धन्यवाद दिया। इसके पहले छत्तीसगढ़ संस्कृति और खान-पान को सम्मान नहीं दिए।

बेरोजगारी दर पर बीजेपी नेताओं के सवाल उठाने पर सीएम ने कहा, मेरे द्वारा तो आंकड़ा नहीं निकाला गया है, केंद्र सरकार जो आंकड़े निकालती थी उसको बंद क्यों कर दिया गया? जितने प्रकार के इंफॉर्मेशन पहले निकलती थी सर्वे कराती थी उसको बंद कर दिया गया।

सीएम ने आगे कहा, ‘झारखंड के विधायक यहां ठहरे हुए हैं। हमने स्वागत किया है। भाजपा के लोग विरोध कर रहे हैं। मुझे मेरे शुभचिंतकों ने बताया कि बहुत जल्दी यहां ईडी और आईटी का छापा पड़ सकता है। मैंने पहले भी कहा था। अभी भी कह रहा हूं। पहले भी ईडी-आईटी का छापा पड़ता रहा है।’ हम लोगों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड सरकार की मदद की है।

बढ़ती महंगाई पर होने वाले प्रदर्शन पर कहा कि, छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं महंगाई से लोग कहरा रहे हैं। पेट्रोल डीजल गैस के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है, केरोसिन खाद्य कीमत लगातार बढ़ रही है।

ट्रेन बंद पर सीएम ने कहा, आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ट्रेन लोगों के लिए सबसे सस्ता माध्यम है। जो सुविधाएं मिल रही थी उसको भी केंद्र सरकार बंद कर रही है। इसके खिलाफ हम लोग रैली कर रहे हैं।