CG News: 1 दिसंबर को 25 लाख आदिवासी घेरेंगे विधानसभा, आरक्षण मुद्दे में रायपुर में बड़े प्रदर्शन की तैयारी

0
734

रायपुर। CG News:  छत्तीसगढ़ में आदिवासी आरक्षण में कटौती ​किए जाने के विरोध मंगलवार को सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी की है। इसके बाद 1 दिसंबर को विधानसभा घेराव का फैसला किया गया है।

CG News:  रायपुर में एमएमआई के पास प्रदर्शन जारी है। जिससे धमतरी जाने वाले रोड पर जाम लग गया है। जाम की वजह से आवाजाही पूरे तरीके से ठप पड़ चुकी है। वहीं इस प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम भी शामिल हुए।

CG News:  समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने ऐलान किया है कि, समाज की मांग पूरी नहीं हुई तो राजधानी में बड़ा आंदोलन होगा। हमें विधानसभा के विशेष सत्र का इंतजार है। 20-25 लाख आदिवासी रायपुर पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे।