Korba News: Thief's faith awakened before stealing..! did this work before the theft
Korba News

सारंगढ़- बिलाईगढ़। CG NEWS : छतीसगढ़ में व्यापारी के यहां गजब की चोरी हो गई। व्यापारी के घर 20 लाख रुपये की चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान घर में 2 करोड़ रुपये से अधिक की नगदी रकम मिली। भारी मात्रा में नगदी देखकर पुलिस आंखे भी फटी की फटी रह गई। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।

भटगांव थाना क्षेत्र में शोहित नामदेव का परिवार निवास करता है। शोहित नामदेव का जनरल स्टोर, बुक डिपो व स्टेशनरी की दुकान है। साथ ही चावल और किराना के भी बड़े व्यापारी है। क्षेत्र में उनकी गिनती बड़े व्यापारियों में होती है। उनका निवास भटगांव थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 में है। बुधवार (21 जून) की सुबह 4 से 5 बजे के बीच घर में चोरी हो गई। चोरों ने पूजा कमरे के अलमारी में रखे 15 लाख रुपए कैश, 5 लाख के सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गए । सुबह परिवार के उठने पर चोरी की जानकारी परिजनों को हुई। सीसीटीवी में एक चोर चोरी कर घर से निकलते हुए दिख रहा है।

परिजनों ने भटगांव थाने में चोरी की सूचना दी। भटगांव पुलिस मामले की विवेचना करने के लिए पहुंची। जांच के क्रम में जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो शोहित नामदेव के बेटे के कमरे में बिस्तर के नीचे छुपा कर भारी मात्रा में रखे कैश पर पुलिस टीम की नजर पड़ी। बड़ी मात्रा में नगदी देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए और उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।जानकारी को उच्च अधिकारियों ने भी गंभीरता से लिया और जिले के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मोटी रकम को देखते हुए गिनती के लिए बैंक से बात कर नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई।

बताया जा रहा है कि रकम ज्यादा होने के चलते सारंगढ़, सरसींवा, बिलाईगढ़ के बैंक से मशीन मंगवाई गई। नोटों की गिनती करवाई गई। गिनती में कुल 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपये नगद मिले। घर में इतनी रकम मिलने के बाद व्यापारी और पुत्र में इस बात को लेकर बहस भी हो गई। व्यापारी मोटी रकम घर में ही रखने की बात पर अपने बेटे पर बिफर पड़े। इतनी रकम का स्त्रोत क्या है? और यह कहां से आई इसकी जांच के लिए एसपी आशुतोष सिंह के निर्देश पर भटगांव पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लिखा है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोरी के आरोपी की तलाश में जुटी है। आशंका यह भी है कि हो सकता है चोर को घर मे रखें मोटे कैश की जानकारी हो। बहरहाल पुलिस ने चोरी का मामला अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज कर लिया है।

  • RO12618-2