CG News: 8 को बस्तर आएंगे बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक में बनेगी चुनावी रणनीति

160

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। भाजपा का फोकस चुनाव से पहले बस्तर में संगठन को मजबूत व चुनाव के लिए खड़ा करने पर है।

इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बस्तर दौरा करेंगे। वे 8 अप्रैल से बस्तर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी माथुर कोंडागांव, नारायणपुर, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में जिला पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

वे दुर्ग की संभागीय बैठक में भी शामिल होंगे। वे चुनावी रणनीति और मुद्दों पर स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की राय लेंगे।