The Duniyadari: रायपुर- सीएम साय को रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने गणेश मेला के दौरान आयोजित होने वाले ऐतिहासिक चक्रधर समारोह के लिए आमंत्रित किया।
चक्रधर समारोह रायगढ़, छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख वार्षिक सांस्कृतिक एवं संगीत महोत्सव है, जिसकी स्थापना महाराजा चक्रधर सिंह की स्मृति में की गई थी।
सीएम साय ने कहा, इस समारोह में हर वर्ष पूरे भारत से प्रसिद्ध कलाकार शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य एवं लोक कला प्रस्तुतियाँ देते हैं। यह समारोह न केवल रायगढ़, बल्कि सम्पूर्ण भारत के सांस्कृतिक जीवन में योगदान और कला के संरक्षण का अनूठा उदाहरण है।