The Duniyadari: रायपुर- CM साय ने सरायपाली सड़क हादसे पर दुःख जताया है। x हैंडल में सीएम ने लिखा, महासमुंद जिले के सरायपाली में यात्री बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची के निधन और 43 लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। घायलों का इलाज जारी है। प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत बच्ची की आत्मा की शांति एवं उनके शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
बता दें कि जिले से गुजरने वाली हाईवे एनएच 53 पर सरायपाली में सुबह-सुबह खड़ी ट्रक से एक बस टकराई है। हादसे में बस में सवार 43 लोग घायल हुए हैं। जिनमें 18 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि एक छह माह की बच्ची की घटनास्थल पर ही मृत्यु हुई है। यह बस दुर्ग से पुरी की ओर जा रही थी।